रहस्यमय तरीके से गायब हुए रीजनल मैनेजर
कटनी / कारोबार के सिलसिले में भोपाल से कटनी एक कंपनी के रीजनल मैनेजर रहस्य मय तरीके से गायब हो गए। रीजनल मैनेजर बुधवार को माधवनगर निवासी एक कारोबारी के यहां से भोपाल जाने के लिए निकले थे। इसके बाद आजतक भोपाल नहीं पहुंचे। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऑटो मोबाइल कंपनी के रीजनल मैनेजर अतुल गायकवाड़ की कार और कृषि उपज मंडी रोड पर स्थित एक साईं मंदिर के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। परिजन को उन्होंने रात तक भोपाल पहुंचने की जानकारी दी थी। जब वह रात में भोपाल नहीं पहुंचे तो चिंतित परिजनों ने उनके नंबर पर उनकी तलाश शुरु की लेकिन उनके मोबाइल बंद मिले। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मामले में गुमसुदगी कायम कर ली गई है। तलाश जारी है।