रविवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से, 986 के आवेदन निरस्त
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 2020 की शुरूआत तीन मार्च से हो रही है। इसमें 986 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिया गया है। ये परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठक पाएंगे। बताया जाता है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पूरी पात्रता नहीं रख रहे थे। परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में स्नातक बीए, बीकाम, बीएससी आदि की परीक्षाएं होंगी। रविवि की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। सुबह सात से 10 बजे तक की पाली में स्नातक स्तर पर बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीसीए, बीएसससी, बिलिव की परीक्षा होगी। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व व अंकित में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, गणित, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की पाली में स्नातक स्तर पर बीकॉम, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व, अंतिम दर्शनशास्त्र, भाषाविज्ञान, प्रा. भारतीय इतिहास, संस्कृत ,समाजशास्त्र और लोक प्रशासन की परीक्षा होगी। इसी तरह तीसरे पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे बीए, बीए क्लासिक्स की परीक्षा होगी।
नकल रोकने पर होगा फोकस
इस बार नकल को रोकने के लिए तीन उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इनमें एक महिला और दो पुरुष उड़नदस्ता दल हैं। बताया जाता है कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी अधिक हो जाने के कारण 76 केंद्रों के साथ-साथ चार उपकेंद्र भी बनाए गए हैं। कुलपति डॉ.केशरीलाल वर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के भीतर घुसने से पहले ही परीक्षार्थियों की जांच करने के लिए कहा गया है।