रविवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से, 986 के आवेदन निरस्त

रविवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से, 986 के आवेदन निरस्त


रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 2020 की शुरूआत तीन मार्च से हो रही है। इसमें 986 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिया गया है। ये परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठक पाएंगे। बताया जाता है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पूरी पात्रता नहीं रख रहे थे। परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में स्नातक बीए, बीकाम, बीएससी आदि की परीक्षाएं होंगी। रविवि की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। सुबह सात से 10 बजे तक की पाली में स्नातक स्तर पर बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीसीए, बीएसससी, बिलिव की परीक्षा होगी। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व व अंकित में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, गणित, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। इसी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की पाली में स्नातक स्तर पर बीकॉम, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व, अंतिम दर्शनशास्त्र, भाषाविज्ञान, प्रा. भारतीय इतिहास, संस्कृत ,समाजशास्त्र और लोक प्रशासन की परीक्षा होगी। इसी तरह तीसरे पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे बीए, बीए क्लासिक्स की परीक्षा होगी।


 

नकल रोकने पर होगा फोकस


इस बार नकल को रोकने के लिए तीन उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इनमें एक महिला और दो पुरुष उड़नदस्ता दल हैं। बताया जाता है कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी अधिक हो जाने के कारण 76 केंद्रों के साथ-साथ चार उपकेंद्र भी बनाए गए हैं। कुलपति डॉ.केशरीलाल वर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के भीतर घुसने से पहले ही परीक्षार्थियों की जांच करने के लिए कहा गया है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image