रोमांचक मैच में खड़ीचा की टीम ने सांखनी को हराया

भितरवार। क्रिकेट खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांखनी में युवा नेता नरोत्तम गुर्जर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खड़ीचा गांव और सांखनी बड़ा मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। खड़ीचा गांव की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। सुबह 11 बजे शुरू हुए मैच में सांखनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बेटिंग करते हुए सांखनी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने और लक्ष्य प्राप्त करने मैदान में उतरी खड़ीचा गांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस टीम के ओपनर खिलाड़ी खेर सिंह गुर्जर और शैलू रावत ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन खिलाड़ियों ने शानदार चौके छक्के लगाए। इससे क्रिकेट प्रेमी रोमांचित हो उठे। वहीं इनकी साझेदारी की बदौलत खड़ीचा गांव की टीम ने 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की। वहीं मैच में अहम भूमिका निभाने बाले विजेता टीम के खिलाड़ी शैलू रावत को 42 बनाने पर मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार कमेटी द्वारा दिया गया। उन्हें टूर्नामेंट के संयोजक नरोत्तम गुर्जर ने ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर मनीष पंडा, धर्मेन्द्र शिवहरे,विवेक पंडा, रिंकू गुर्जर,अजय कोठिया, ,लक्ष्मण सिंह, नरेश बाल्मीकि, कमलेश बाल्मिकी, बृजभूषण मिश्रा, विवेक पंडा दीनदयाल शर्मा, रिंकू सिंह गुर्जर ,राहुल कोटिया आदि लोग उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image