सागर गए परिवार के घर जेवर सहित ढाई लाख की चोरी

सागर गए परिवार के घर जेवर सहित ढाई लाख की चोरी


इंदौर । लसूड़िया थाना क्षेत्र में रविवार रात बदमाशों ने एक और घर को निशाना बनाया। बदमाश यहां से दो लाख से अधिक के सोने के जेवर और 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। फरियादी का परिवार सागर पैतृक घर गया था। सोमवार सुबह लौटे तो दरवाजा टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।


योगेश पिता ओपी गुरु निवासी तलावली चांदा शिखर ड्रीम्स टाउनशिप ने बताया कि सवा महीने पहले उनके पिताजी का देहांत हो गया था। उनके पूजन के लिए 27 फरवरी को वे पैतृक घर सागर गए थे। 2 फरवरी को सुबह लौटे तो घर का दरवाजा टूटा मिला। अलमारी में रखी सोने की चेन, अंगूठी व अन्य जेवर सहित करीब 10 हजार रुपए गायब थे। योगेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड नहीं


योगेश ने बताया कि टाउनशिप में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था। कई बार यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार बदमाश पूरा घर साफ कर गए। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


बजरंग नगर में भी चोरी


इधर, बजरंग नगर में ज्योति (45) पति राकेश जायसवाल के घर रविवार को चोरी हो गई। बदमाशों ने डिब्बे में रखे रुपये, मोबाइल और सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिए। महिला ने हीरानगर थाने में शिकायत की। वहीं भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक घर में घुसे बदमाशों ने जेवर व आठ हजार रुपए चुरा लिए। सारंग (50) पिता शांताराम देसाई निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image