कटनी । जिले में जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा को अब प्रशासन स्तर पर भी संज्ञान में लिया जा रहा है। विगत दिनों से जिले में कटनी जिले में प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप अन्य आयोजकों पर भी लगे हैं। मामले में कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र में मुख्यकार्यपालन अधिकारी कटनी को संबंधितों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इस मामले में बड़वारा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया था। इस मामले की जांच के निर्देश निर्देश उपसचिव ने कलेक्टर को दिए थे। इसी पत्र का उल्लेख करते हुए कलेक्टर कार्यालय से विगत दिवस एक पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें संबंधितों पर कार्रवाई के लिए कहा गया। इसमें पत्र में कहा गया है वे अधिकारी जिन्होंने सांसद को आमंत्रित नहीं किया। उन पर कार्रवाई की जाए।
ये था मामला
जिला प्रशासन के द्वारा बड़वारा क्षेत्र के ग्राम बजरवारा,लखाखेरा में गौशाला , बिजौरी में हाईस्कूल भवन हीरापुर से छहरी मार्ग और हनुमान तालाब पार्क निर्माण के भूमि पूजन व लोकार्पण के लिए 15 जनवरी को जनपद परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह रहे । आरोप है कि सांसद हिमाद्री ंिसह को आंमत्रण ना देकर प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया। इसकी शिकायत सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम के द्वारा प्रमुख सचिव को भेजकर सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों का हवाला देकर निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपसचिव मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल विकास मिश्रा ने कलेक्टर कटनी को पत्र जारी कर शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों के संबंध मे जांच प्रतिवेदन तत्काल विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इस पत्र का उल्लेख करते हुए विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय से भी पत्र जारी हुआ है। जिसमें संबंधितों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है।