सात फीसद ब्याज पर Chhattisgarh Government को Reserve Bank से मिला एक हजार करोड़ का कर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रतिभूति (बांड) के एवज में एक हजार करोड़ स्र्पये का कर्ज लिया है। सरकार यह रकम 7.08 फीसद ब्याज दर पर 10 वर्ष मंे चुकाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने छठवीं बार कर्ज लिया है। वहीं, अब राज्य पर कर्ज का कुल भार बढ़कर 58 हजार करोड़ स्र्पये से अधिक का हो गया है। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में बांड के एवज में पहला लोन अगस्त 2019 में लिया था। हजार करोड़ का यह कर्ज सरकार 2026 तक 7.3 फीसद ब्याज के साथ चुकाएगी। इसके बाद सरकार ने सितंबर में हजार करोड़ का लोन लिया। दो महीने के अंतराल के बाद दिसंबर में एक मुश्त दो हजार और इस वर्ष जनवरी में दो बार में हजार करोड़ स्र्पये लिया। इससे चालू वित्तीय वर्ष में लोन का आंकड़ा आठ हजार करोड़ स्र्पये पहुंच गया है।
अभी और लोन ले सकती है सरकार
वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले सरकार अभी एक बार और लोन ले सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही विधानसभा ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए करीब 1625 करोड़ स्र्पये का तीसरा अनुपूरक बजट पास किया है।
18 राज्यों ने लिया 26 हजार करोड़
छत्तीसगढ़ के साथ ही 17 अन्य राज्यों ने भी कर्ज लिया है। इसमें मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक तीन- तीन हजार करोड़, हरियाणा और कर्नाटक ने दो-दो हजार करोड़ स्र्पये लिया है।