पिछोर। नगर परिषद पिछोर क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए नगर परिषद द्वारा बीते दिनों कार्रवाई कर गुमटी तथा ठेला दुकानदारों को समझाइश देकर हटाया गया था। इससे यातायात बाधित न हो। परंतु ठेला दुकानदारों ने उक्त निर्देश को हवा में उठाकर अपनी दुकानों व ठेलों को फिर से सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस पर नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी ने शुक्रवार को कस्बे में घूमकर सड़क किनारे खड़े होने वाले ठेला दुकानदारों और वाहन चालकों को अपने वाहन और ठेले हटाने की समझाइश दी। साथ ही हिदायत दी गई कि उन्होंने दोबारा सड़क पर अपने ठेले लगाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को समझाया कि वह कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धारा 144 लगाई गई है। आदेश का पालन करें और एक स्थान पर जमघट लगाकर न बैठे और सार्वजनिक स्थल पर एकित्रत न हों।
सड़क पर खड़े ठेला दुकानदार व वाहन चालकों को नायब तहसीलदार ने दी समझाइश