समाज के विकास में शौर्य दलों की भूमिका महत्वपूर्ण
रीठी । महिला व बाल विकास विभाग परियोजना रीठी द्वारा शौर्य दलों के सदस्यो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना कार्यालय रीठी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने शौर्य दल गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ने बताया कि महिला व बाल विकास विभाग प्रत्येक ग्राम स्तर पर दल गठित किए गए है। इसमें दस सदस्य बनाए गएं है, जो विभाग को योजना के क्रियान्वयन व समाज के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं व बधाो से संबंधित मामले, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार सहित महिला व बालिकाओ से संबंधित अधिकारों के बारे में समुदाय को जागरुकता आदि दलों की विशेष जिम्मेदारी है। इस दौरान शौर्य दल के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।