सोमवार रात शहर पहुंचा गायब रीजनल मैनेजर

सोमवार रात शहर पहुंचा गायब रीजनल मैनेजर


कटनी / सोमवार रात करीब 11 बजे गायब रीजनल मैनेजर शहर पहुंच गया। गुमशुदा रीजनल मैनेजर को अगरतला त्रिपुरा राज्य के थाना आमतलाई पुलिस की मदद से सुरक्षित लाया गया। माधवनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर को उसके परिजन के सामने आमतलाई पुलिस ने सौंपा था। पुलिस टीम 2 मार्च की देर रात पहुंची।


इसके बाद मैनेजर के गायब होने के रहस्य से पर्दा उठेगा। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया लग रहा था कि वाहन सुरक्षित रहे। इस कारण से यह भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़ा किया गया। आसानी से किसी की भी नजर में आ जाए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना में संदेह होने के कारण गुम इंसान अमित गायकवाड़ के बारे में उनके भ्रमण के बारे में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया गया। इससे यह प्रमाणित हुआ कि गुम इंसान अमित गायकवाड़ के द्वारा अपने गुमने के संबंध में इस प्रकार का घटनाक्रम तैयार किया गया है।


 

परिजन के द्वारा बार-बार यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि गुम इंसान अमित के साथ कोई घटना घटित हुई है। लेकिन पुलिस को लग रहा था कि गुमराह करने के लिए आरोपितों के द्वारा उक्त वाहन को ऐसी परिस्थिति में खड़ा किया गया है। गुम इंसान के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति को भी जांच में कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए प्राप्त निर्देशों पर गुम इंसान तलाश में दो टीमें गठित की गई। इसमें माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, थाना माधव नगर के सहायक उप निरीक्षक आरके झारिया, दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक तीरथ सिंह सहित अन्य को गुम इंसान की तलाश में लगाया गया था। माधननगर थाना प्रभारी संजय दुबे एसपी ललिल शाक्यवार के निर्देशन में मामले की गंभीरता और गहराई के साथ पड़ताल शुरु की।


 

रेलवे स्टेशन के आसआस दिखा था मैनेजर


पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से पुलिस को पता चला था कि गायब मैनेजर के हुलिए मिलता-जुलता व्यक्ति 26 फरवरी की रात में कटनी रेलवे स्टेशन के आसपास दिखा था। सूचना पर कार्रवाई की गई तो पता चला कि वह अगरतला गया है। इस सूचना को अगरतला रेलवे स्टेशन के पास थाना आम तलाई के थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्घार्थ शंकर को दी गई। इसके बाद गुमशुदा के फोटोग्राफ भेजे गए। आम तलाई थाना के पुलिस बल के द्वारा गुम इंसान को अगरतला में रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इसके बाद थाना माधवनगर को सूचित किया गया। इस पर से थाना माधव नगर के सहायक उप निरीक्षक आरके झारिया आरक्षक अनिल व वीरेंद्र को गुमशुदा के परिजनों के साथ अगरतला थाना आम तलाई भेजा गया था।


ये था पूरा मामला


26 फरवरी को अमित पिता भाव राम गायकवाड़ (37) वर्ष निवासी कटारा हिल्स थाना बागसेवनिया भोपाल अपने परिचित कमल पसरीचा माधवनगर एडीएम लाइन के निवासी है के घर से शाम को सात बजकर 20 मिनिट पर भोपाल उनके निवास के लिए जाने के लिए उनकी स्वयं की कार क्रमांक एमपी 4 सीआर 7960 से रवाना हुए थे। 27 फरवरी तक उनके भोपाल ना पहुंचने पर उनके परिवारजन के द्वारा उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर संपर्क ना होने पर माधव नगर निवासी कमल पसरिचा व अतुल ऑटो मोबाइल के अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया गया। लेकिन अमित गायकवाड़ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उनकी खोज खबर ली गई तब उनका वाहन कुठला थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास खड़ा होना पाया गया। इस सूचना पर थाना माधवनगर पर गुम इंसान कायम किया गया था।


पुलिस रीजनल मैनेजर को लेकर सुरक्षित लेकर शहर पहुंच रही है। उसके शहर आने के बाद बाकी कहानी भी सभी को बताई जाएगी।


- एसपी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image