सूने घर का ताला तोड़ा जेवर-नकदी समेत 10 हजार रुपये का सामान ले गए चोर

डबरा। एक महिला के घर का कुछ लोगों ने ताला तोड़ दिया और उसके जेवर सहित 10 हजार रुपये ले गए। घटना के बाद महिला थाने पहुंची और उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। मामले को लेकर थाने पहुंचीं राजकुमारी ओझा पत्नी स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद ने आवेदन दिया और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन में कहा गया है कि वह गोमतीपुरा में 1996 से रह रही है। जब उसने मकान किराये से लिया था, तब मकान मालिक को उसने 5 लाख रुपए की सिक्योरिटी जमा कराई थी। इस सिक्योरिटी के बाद मकान कभी भी खाली नहीं कराना तय हुआ। बाद में बृजमोहन की पुत्री गीता माला उर्फ मंजू ने उसका घर खाली कराने के लिए न्यायालय में दावा किया था। इस केस में फरियादिया के पक्ष में फैसला हुआ। तबसे वह शांतिपूर्वक रह रही है। लेकिन गुरुवार को कुछ लोग आए और उन्होंने उसके घर का ताला तोड़ कर सामान फेंक दिया और जेवर सहित 10 हजार रुपए ले गए। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने मामला जांच दर्ज कर जांच में ले लिया है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image