डबरा। एक महिला के घर का कुछ लोगों ने ताला तोड़ दिया और उसके जेवर सहित 10 हजार रुपये ले गए। घटना के बाद महिला थाने पहुंची और उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। मामले को लेकर थाने पहुंचीं राजकुमारी ओझा पत्नी स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद ने आवेदन दिया और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन में कहा गया है कि वह गोमतीपुरा में 1996 से रह रही है। जब उसने मकान किराये से लिया था, तब मकान मालिक को उसने 5 लाख रुपए की सिक्योरिटी जमा कराई थी। इस सिक्योरिटी के बाद मकान कभी भी खाली नहीं कराना तय हुआ। बाद में बृजमोहन की पुत्री गीता माला उर्फ मंजू ने उसका घर खाली कराने के लिए न्यायालय में दावा किया था। इस केस में फरियादिया के पक्ष में फैसला हुआ। तबसे वह शांतिपूर्वक रह रही है। लेकिन गुरुवार को कुछ लोग आए और उन्होंने उसके घर का ताला तोड़ कर सामान फेंक दिया और जेवर सहित 10 हजार रुपए ले गए। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने मामला जांच दर्ज कर जांच में ले लिया है।
सूने घर का ताला तोड़ा जेवर-नकदी समेत 10 हजार रुपये का सामान ले गए चोर