सुविधाओं ने भरी उड़ान, इंदौर से प्रयागराज का सफर होगा आसान

सुविधाओं ने भरी उड़ान, इंदौर से प्रयागराज का सफर होगा आसान


इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से समर शेड्यूल में प्रयागराज सहित आठ शहरों के लिए उड़ान शुरू हो रही है। इसी के साथ इंदौर से संचालित होने वाली उड़ानों का आंकड़ा बढ़ कर 100 के पार पहुंच जाएगा। यह सुविधा निजी कंपनी इंडिगो शुरू करने जा रही है। इसमें प्रयागराज, वड़ोदरा, जोधपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होगी। एयरलाइंस मई की शुरुआत में पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मप्र-छग के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया, इंडिगो 29 मार्च से यह सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। मालूम हो, हर साल 27 अक्टूबर से पूरे देश में विंटर शेड्यूल लागू होता है, जो 28 मार्च तक लागू रहता है। इसके बाद 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू होता है।


इंडिगो ने मारी बाजी : 29 मार्च से शुरू होने वाली फ्लाइट इंडिगो की हैं। इसके लिए कंपनी ने दो छोटे विमान की पार्किंग भी ले ली है। कंपनी वड़ोदरा, जोधपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद के लिए छोटे एटीआर विमान का ही प्रयोग करेंगी। चंडीगढ़ व पुणे के लिए एयर बस 320 विमान का प्रयोग करेगी।


 

यह है फ्लाइट का शेड्यूल


प्रयागराज से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भर विमान 11 बजकर 40 मिनट पर इंदौर आएगा। यहां से 12.05 बजे उड़ान भर 2.05 पर प्रयागराज पहुंच जाएगा।


इंदौर से सुबह 6.20 बजे उड़ान भर विमान 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगा। वहां से रात 8.50 बजे उड़ान भर रात 10.50 बजे इंदौर आएगा।


इंदौर से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भर विमान 1.25 बजे वड़ोदरा पहुंचेगा जबकि वापसी में 2 बजे उड़ानभर विमान 3 बजकर 5 मिनट पर इंदौर आएगा।


इंदौर से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भर विमान 1.25 बजे जोधपुर पहुंचेगा जबकि वापसी में 2 बजे उड़ानभर विमान 3 बजकर 5 मिनट पर इंदौर आएगा।


इंदौर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भर विमान 10 बजकर 5 मिनट पर जयपुर पहुंचेगा जबकि वहां से 2.25 पर उड़ान भर शाम 4.05 पर इंदौर आएगा।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image