तालाब में नहाने गया बालक डूबा, तलाश जारी
कटनी । माधवनगर थाना अंतर्गत निवार चौकी के जरवाही गांव में एक बालक नहाने गया और डूब गया। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बालक की तलाश शुरु हुई। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि अभिषेक पिता राम प्रसाद कुशवाहा (15) निवासी जरवाही जो कि अपने उम्र के बधाों के साथ तालाब के पास नहाने के लिए गया था। वह जरवाही तालाब में डूब गया है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी निवार प्रभारी प्रियंका राजपूत दल बल के साथ मौके पर उपस्थित बालक की तलाश जारी है।