तस्वीरें जिनमें 'गेर' के बीच नजर आता रंगों से सराबोर अपनापन

तस्वीरें जिनमें 'गेर' के बीच नजर आता रंगों से सराबोर अपनापन


इंदौर । 'लाल में हरा हरे में लाल, रंगों के आनंद में सब हुए बेहाल' यह शब्द हैं एक ऐसे फोटोग्राफर के जिसने शहर की उस रंगीन परंपरा को अपने कैमरे की नजर से दर्शाने का प्रयास किया है जो 'गेर' होने के कारण ही सभी को अपने रंग में रंग लेती है। सालों से जारी रंगने की यह परंपरा आज शहर और आसपास उतनी ही लोकप्रिय है जैसे बरसाने की लट्ठमार होली या झाबुआ का भगोरिया पर्व। फागुन की मस्ती का यह अंतिम दिन जिसमें पूरा शहर धुलेंडी से ज्यादा रंगीन हो जाता है उसे आर्किटेक्ट और फोटोग्राफर मनीष कुमट ने अपने कैमरे में कैद किया और मर्म कला ने इसे प्रदर्शित किया। रविवार से यह 15 दिनी फोटोग्राफी एक्जीबिशन प्रिंसेस बिजनेस पार्क में लगी।


प्रदर्शनी में मनीष कुमट ने जो फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए हैं उनसे न केवल पर्व की खूबसूरती नजर आती है बल्कि संदेश भी देती है। संदेश यही कि इस एक पर्व पर समाज का हर व्यक्ति फिर चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का हो, उम्र-लिंग का हो या अमीर-गरीब हो सब एक ही रंग में रंग जाते हैं। अहं के मुखौटे उतारकर रंगों के आवरण ओढ़े हर शख्स इस गेर में अजनबी होकर भी चंद पलों के लिए ही सही दोस्त बन जाता है। यही समरसता होली के बाद भी रखी जाए। फोटोग्राफ्स के साथ मनीष कुमट ने उस दृश्य से संबंधित चंद पंक्तियां भी काव्य के रूप में लगाई हैं जिससे दृश्यों को शब्द भी मिल जाते हैं और दर्शक पर उनका प्रभाव और भी बढ़ जाता है।



गेर को अलग-अलग एंगल से कैमरे में कैद किया गया है पर हर एंगल अपनी एक अलग ही खूबी पेश करता है जिसमें वक्त के धारे और रंगों के रेले हैं। कहीं इंसानों पर रंग हावी होकर अपनी पहचान दर्शाता है तो कहीं रंगों पर दोस्ती और खुशी का भाव प्रगाढ़ होकर अपनी छाप छोड़ता नजर आता है। फिर चाहे सिल्वर कलर में रंगें दो युवाओं का फोटो हो या बच्चों की तरह सिर पर गोल्डन पन्नाी वाली कैप लगाए युवती का सिटी बजाता फोटो। कहीं रंग उड़ाती गाड़ी पर खुशी से बांहे फैलाए युवक की असीम इच्छा नजर आती है तो कहीं हरे, लाल, पीले रंगों के गुबार के बीच गुम होती पहचान हौले से झांकती दिख जाती है। प्रदर्शनी में हर एक फोटोग्राफ कुछ कहता सा नजर आता है जो इसे और भी खास बना देता है। वैसे यह एक उम्दा प्रयास है जिसके जरिए इंदौर में निकलने वाली गेर को और भी प्रमोट किया जा सकता है। 15 मार्च तक जारी रहने वाली इस प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक देखा जा सकता है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image