थाने के बाजू में महिला आरक्षक के घर घुसे चोर, पुलिस को भनक भी नहीं लगी
इंदौर । कनाड़िया थाना क्षेत्र में महिला आरक्षक के घर का ताला तोड़ बदमाश करीब एक लाख के जेवर और करीब एक लाख रुपए चुरा ले गए। थाने के बाजू में घर होने के बावजूद पुलिस को घटना की जानकारी नहीं लगी। सुबह पार्सल देने आए डिलिवरी बॉय से मिली सूचना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के सहारे चोर को ढूंढने में लगी है।
महिला अपराध सेल में पदस्थ आरक्षक सुषमा रावत निवासी पुलिस लाइन कनाड़िया थाना ने बताया कि वे 29 फरवरी को बड़वानी स्थित अपने घर गई थीं। 2013 से वे इंदौर में पदस्थ हैं और पुलिस लाइन के क्वार्टर में रह रही हैं। पूरे ब्लॉक में पुलिसकर्मियों के ही घर हैं। सुबह पार्सल देने आए डिलिवरी बॉय ने दरवाजा खुला देख पड़ोसी पुलिसकर्मी को जानकारी दी। उन्होंने अंदर देखा तो दरवाजे की कुंडी आरी से कटी पड़ी थी। घर का पूरा सामान बिखरा था। महिला आरक्षक भी बड़वानी से इंदौर पहुंचीं और रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कनाड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार हो रही है। रविवार को भी पर्ल गैलेक्सी के एक घर में चोरी हुई थी। घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है।
आरक्षक सुषमा रावत ने बताया कि संभवतः चोर पीछे के रास्ते से अंदर आए हैं। सामने थाना है और पड़ोस में निजी कॉलेज है। दोनों स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हालाकि अब तक सीसीटीवी कैमरे में कुछ भी नहीं आया है, पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पीछे का रास्ता बायपास से लगा है और खुला हुआ है। पुलिस क्वार्टर के पीछे खेत है, चोर इसी रास्ते से आए हैं।
चोरी की वारदात में बड़ी बात यह है कि पड़ोस में सभी पुलिसकर्मी और उनका परिवार रहता है। चोरों ने रात में दरवाजे की कुंडी आरी से काटी, आरक्षक के घर का दरवाजा तोड़ा, लेकिन किसी को आवाज सुनाई नहीं दी। सुबह भी पड़ोसी गैलरी में घूमते रहे लेकिन किसी ने दरवाजा खुला और कुंड़ी टूटी नहीं देखी।