ठेकेदार की मनमानी से हो रहा गुणवत्तीहीन सड़क का निर्माण, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

भितरवार। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गधोटा से बरगवां तक 17.90 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्तायुक्त निर्माण नहीं कराने के कारण अभी से डामर उखड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा द्वारा घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ठेकेदार मनमानी करते हुए सड़क का निर्माण करा रहा है। बताया गया है कि हाल ही में ग्राम बेला और ईंटमा के बीच बनाई गई सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 12 करोड़ 57 लाख 72 हजार की लागत से ग्राम गधोटा से बरगवां तक 17.90 किमी डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त सड़क का निर्माण निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा न तो स्टीमेट के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और न ही गुणवत्तायुक्त सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण सड़क बनने के साथ ही डामर उखड़ना शुरू हो गया है। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर इसी प्रकार सड़क का निर्माण कराया गया तो करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क कुछ ही माह में उखड़ जाएगी और खामियाजा आसपास के ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा।



एक दर्जन गांव के लोग करते है आवागमन


गधोटा तिराहे से लेकर बरगवां तक बन रही सड़क पर लगभग एक दर्जन गांव के लोग आवागमन करते हैं। इस मार्ग से होकर मस्तूरा, रिछारीकलां, रिछारीखुर्द, रही, बेला, ईंटमा और जतर्थी आदि गांव के सैकड़ों लोग नरवर व भितरवार के लिए जाते हैं। अगर निर्माण कार्य में जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो इन गांवों के लोगों को कुछ ही महीनों बाद फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि सड़क अभी बनी भी नहीं है और उखड़ना शुरू हो गई है।



जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान


लगभग साढे बारह करोड़ रूपए की लागत से बन रही डामरीकृत सड़क पर कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण भी कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, परंतु अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार मर्जी से सड़क का निर्माण करा रहा है।


ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया निर्माण को लेकर मैंने सीएम हेल्प लाइन और कलेक्टर के यहां भी शिकायत की है परंतु अभी तक ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हे। ठेकेदार मर्जी से सड़क का निर्माण करा रहा है।


दिनेश सिंह रावत, जनपद सदस्य ग्राम गधोटा।


सड़क निर्माण कंपनी द्वारा अगर घटिया निर्माण कराया जा रहा है, तो इस संबंध में जानकारी लेकर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए जाएंगे।


केके सिंह गौर, एसडीएम भितरवार।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image