तिलक महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन

तिलक महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन


कटनी । शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के प्रांगण में आज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


सर्वप्रथम हेमंत व साक्षी द्वारा गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। अनंत गौतम द्वारा चांद सी मेहबूबा का गायन प्रस्तुत किया गया। श्रेया उरमलिया ने नैनो वाली ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। रंगीलो मारो ढोलना सामूहिक नृत्य मानसी सोनी व साक्षी सोनिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। मोहे रंग दे परदेसिया एकल नृत्य अंजली गौंड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को 1 हजार-1 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप राशि देने ,खेल सामग्री के लिए 15 हजार रुपये 3 मिनी बसें, एल्यूमिनाई सदस्य के रूप में 21 हजार रुपये, 10 लाख रुपये आधुनिक शिक्षा के लिए ऑडीटोरियम मल्टीपल हॉल के लिए प्रदान करने के लिए घोषणा की। तिलक महाविद्यालय में विधि कक्षाएं व पीजी कक्षाओं के संचालन के लिए दोनों विधायकों ने मिलकर प्रयास करने के लिए कहा। बसंत प्रताप सिंह विधायक बड़वारा जी ने कहा कि देश निर्माण में युवाओं को अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए भाईचारे की भावना के साथ कार्य करना चाहिए। आपसी सहयोग के साथ ही राष्ट्र निर्माण संभव है तथा मंजिल प्राप्त करने के लिए आप लोगों को लक्ष्य बनाना होगा तभी मंजिल प्राप्त होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा, बसंत प्रताप सिंह, विधायक बड़वारा, वशिष्ठ अतिथि मनु दीक्षित, अंशू मिश्रा, अंकिता तिवारी, डॉ आनंद पटेल, अजय माली व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे जी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ साधना जैन, डॉ पारस जैन, डॉ चित्रा प्रभात, डॉ हेमलता गर्ग, डॉ सुनील बाजपेई, प्रो एसबी भारद्वाज, लक्ष्मी नायक सहित अन्य की उपस्थिति रही।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image