डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा में एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। फरियादी नकुल (28) पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी ग्राम खेरा ने बताया कि वह विगत 9 मार्च को शाम 7.30 बजे बाइक से गांव जा रहा था। ग्राम गोहिंदा के पास पहुंचते ही सामने की ओर से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 07-एए- 8332 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मेरे हाथ-पैर में चोट आ गई। फरियादी ने गुरुवार को थाने पहुंचकर आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल, बाइक क्षतिग्रस्त