उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा हाफ बिल योजना का फायदा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर हाफ बिजली बिल योजना का लाभ इस बार भी दिया गया है। योजना के अंतर्गत सरकार ने 850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश में 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। बकाया राशि जमा नहीं कर पाने के चलते 10 लाख घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। वर्तमान में 35 लाख उपभोक्ताओं को हाफ बिल का लाभ मिल रहा है। इधर बजट में अधोसंरचना जैसे सब स्टेशन, लाइन आदि के कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये दिए हैं। शहरी क्षेत्रों में लाइनों की दशा सुधारने, हाइटेंशन लाइनों की शिफ्टिंग और बिजली संबंधी अन्य कार्य मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत किए जाएंगे। इसके लिए 135 करोड़ रुपये सरकार ने बिजली कंपनी को उपलब्ध कराए हैं।
बिजली को लेकर थी अपेक्षा
बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राजधानी में लगभग 100 करोड़ से टाटीबंध से तेलीबांधा तक अंडरग्राउंड बिजली विस्तार की योजना को लेकर सरकार ने रुचि नहीं दिखाई। बता दें कि प्रदेश के चार शहरों में लगभग 700 किमी अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए बिजली कंपनी ने 400 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा था, इसके लिए केंद्र से बजट में राशि नहीं मिलने के बाद कंपनी को राजधानी में अंडरग्राउंड विस्तार योजना के लिए प्रावधान करने की पूरी उम्मीद थी।
बिजली के लिए बजट में सरकार ने मांग के अनुरूप प्रावधान किया है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि उपभोक्ताओं को हाफ बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इसके साथ ही अधोसंरचना और विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत भी सरकार ने राहत दी है। -शैलेंद्र शुक्ला, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज