उत्तराखंड, अमरावती व राजनांदगांव की टीमों ने मारी बाजी

उत्तराखंड, अमरावती व राजनांदगांव की टीमों ने मारी बाजी


कटनी । फारेस्टर प्ले ग्राउंड में अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित मैच के पांचवे दिवस आयोजित चार मैचों में पहला मैच जय भारत हॉकी क्लब उत्तराखंड व छत्रपति साहू जी महाराज शिवपुरी की टीम के मध्य खेला गया। इसमें उत्तराखंड की टीम नें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल से जीत दर्ज की। द्वितीय मैच टाऊन हाल शाहजहांपुर व इलेवन स्टार अमरावती की टीम के मध्य खेला गया। अमरावती की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रर्दशन करते हुए शाहजहांपुर की टीम के ऊपर शुरू से दवाब बना लिया। खेल के अंत तक शाहजहांपुर की टीम इस दवाब से उभर नहीं सकी। मैच की समाप्ति तक अमरावती की टीम ने 7 गोल दाग दिए जबकि शाहजहांपुर की टीम 1 ही गोल दाग सकी। अमरावती की टीम नें शानदार 7-1 गोल से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में आज का तीसरा मैच एमपी पुलिस भोपाल व स्टार हॉकी राजनांदगांव की टीम के मध्य आयोजित किया गया। राजनांदगांव की टीम ने मैच प्रारंभ होने के दस मिनट बाद ही 2 गोल दागकर भोपाल की टीम पर दवाब बना लिया। मैच के आखरी समय तक भोपाल की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। राजनांदगांव की टीम नें 5 गोल दागे। राजनांदगांव की टीम 5-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में नेशनल अंपायर रंजीत सिंह जबलपुर व सुनील उमरिया सहित थर्ड एंपायर का दायित्व जावेद खान झांसी ने निभाया। इस दौरान सुधाकर चर्तुवेदी, लऊ चौबे, निसार मोहम्मद, ज्ञान सिंह, आरडी चौधरी, उमेश सिंह, तरूण काव्ले सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति रही। आयुक्त आरपी सिंह ने बताया कि हमारा यही प्रयास है कि आयोजित होनें वाले मैचों को हम बेहतरीन तरह से करा सके। इसके लिए निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image