विधायक ने किया तालाबों का निरीक्षण
रायपुर । वार्डों में स्थित तालाबों के साफ-सफाई का निरीक्षण विधायक विकास उपाध्याय सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने किया। इस दौरान उन्होंने ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के डगनिया तालाब, डीडी नगर के रोहिणीपुरम तालब, रामकुंड तालाब, शीतला मंदिर तालाब, अब्दुल कलाम वार्ड के अशोक नगर में स्थिति तालाब पर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस मौके पर स्मार्ट सिटी के प्रबंधक सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।