विजयराघवगढ़ में फिर पकड़ी गईं रेत भरी 6 ट्रालियां
बड़वारा । जिला प्रशासन द्वारा भले ही सख्ती की जा रही है लेकिन जिलेभर में रेत का खनन किया जा रहा है। इसके साथ ही खनिज अन्य खनिजों का उत्खनन भी जारी है। पिछले दिनों में मामले कार्रवाइयां भी हुईं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन रात खदानों से रेत निकाली जा रही है। शुक्रवार को विजयराघवगढ़ थाना पुलिस ने 5 ट्रैक्टर ट्राली महानदी के बरुआ घाट से पकड़ी। एक रेत भी बिना ट्रैक्टर की ट्राली भी पुलिस ने पकड़ी है।
विजयराघवगढ़ थाना पुलिस की प्रियंका केवट ने बताया कि कार्रवाई के बाद सभी ट्रैक्टरों को विजयराघवगढ़ थाना में खड़ा करवाया गया है। भले ही कटनी जिला खनिज राजस्व की वसूली में पीछे हो लेकिन रात दिन यहां रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन किया जा रहा है। छुटपुट कार्रवाइयां इन दिनों विजयराघवगढ़ में की जा रही हैं। बड़वारा में किए जा रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाइयां न होने से ग्रामीण परेशान हैं। यही बड़वारा क्षेत्र का है। यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर खरहटा, सलैया घाट, देवरी, गुड़ा, सकरी, परसवारा सहित अन्य स्थानों से शाम होते ही रेत का परिवहन चालू हो जाता है। इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। सलैया, संकरी, बसाड़ी, सुड्डी सहित अन्य स्थानों में रेत के परिवहन के खिलाफ अब ग्रामीण भी लामबंद हो रहे हैं। ग्रामीणों में गणेशपुर से चमन लाल, संकरी से विनीत कुमार, अजय तिवारी, आनंद कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।