विजयराघवगढ़ में फिर पकड़ी गईं रेत भरी 6 ट्रालियां

विजयराघवगढ़ में फिर पकड़ी गईं रेत भरी 6 ट्रालियां


बड़वारा । जिला प्रशासन द्वारा भले ही सख्ती की जा रही है लेकिन जिलेभर में रेत का खनन किया जा रहा है। इसके साथ ही खनिज अन्य खनिजों का उत्खनन भी जारी है। पिछले दिनों में मामले कार्रवाइयां भी हुईं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन रात खदानों से रेत निकाली जा रही है। शुक्रवार को विजयराघवगढ़ थाना पुलिस ने 5 ट्रैक्टर ट्राली महानदी के बरुआ घाट से पकड़ी। एक रेत भी बिना ट्रैक्टर की ट्राली भी पुलिस ने पकड़ी है।


विजयराघवगढ़ थाना पुलिस की प्रियंका केवट ने बताया कि कार्रवाई के बाद सभी ट्रैक्टरों को विजयराघवगढ़ थाना में खड़ा करवाया गया है। भले ही कटनी जिला खनिज राजस्व की वसूली में पीछे हो लेकिन रात दिन यहां रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन किया जा रहा है। छुटपुट कार्रवाइयां इन दिनों विजयराघवगढ़ में की जा रही हैं। बड़वारा में किए जा रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाइयां न होने से ग्रामीण परेशान हैं। यही बड़वारा क्षेत्र का है। यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर खरहटा, सलैया घाट, देवरी, गुड़ा, सकरी, परसवारा सहित अन्य स्थानों से शाम होते ही रेत का परिवहन चालू हो जाता है। इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। सलैया, संकरी, बसाड़ी, सुड्डी सहित अन्य स्थानों में रेत के परिवहन के खिलाफ अब ग्रामीण भी लामबंद हो रहे हैं। ग्रामीणों में गणेशपुर से चमन लाल, संकरी से विनीत कुमार, अजय तिवारी, आनंद कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image