यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा आज से, एक दिन पहले फॉर्म भरने आए विद्यार्थी
इंदौर। बीए, बीकॉम और बीएससी समेत यूजी कोर्स के फाइनल ईयर की परीक्षा मंगलवार से शुरू होने जा रही है, लेकिन एक दिन पहले तक विद्यार्थी फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों के पास अनुमति मांगने पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3 बजे व्यवस्था बंद करनी पड़ी। लगभग 35 हजार विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने 97 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। खास यह है कि परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए दर्जनभर उड़नदस्ते बनाए गए हैं।
बीकॉम (प्लेन) और बीकॉम (आनर्स) की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे के बीच होगी। तीन से 26 मार्च तक परीक्षा संचालित होगी। तीन मार्च से 17 अप्रैल तक बीएससी और तीन से 30 मार्च के बीच बैचलर इन होम साइंस की परीक्षा रखी गई है। पेपर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होंगे। वहीं, बीए फाइनल ईयर की परीक्षा 3 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगी। इसके पेपर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगे। अधिकारियों के मुताबिक 26 हजार नियमित और करीब नौ हजार प्राइवेट विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे का कहना है कि 15 से ज्यादा ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें पहली बार केंद्र बनाया गया है। संवेदनशील केंद्र पर आब्जर्वर के अलावा उड़नदस्ते की टीम लगातार नजर रखेगी।
कॉमर्स-साइंस और आर्ट्स में 35 हजार विद्यार्थी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा छात्र कॉमर्स की परीक्षा देंगे। अकेले इंदौर में करीब 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सरकारी-निजी कॉलेज हैं, जबकि धार, आलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, महू, बड़वाह और बड़वानी में सरकारी कॉलेज को प्राथमिकता दी गई है। यहां परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ते नजर रखेंगे।
15 मार्च से सेकंड ईयर के होंगे पेपर