युवा संसद में उठी पेयजल समस्या दूर करने की मांग
रीठी । नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ग्राम पंचायत सिहुंड़ी में आस- पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम रखा गया। इसमे अतिथि के रूप में गोपाल आदिवासी, प्रीतम राय, ब्रजलाल ढीमर व समस्त ग्राम के वरिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पानी की कमी का प्रमुख रूप से मुद्दा उठाया गया। सभी युवाओं ने पानी की कमी दूर करने का उपाय निकालने पर चर्चा की। स्वयंसेवक श्रीकांत दुबे ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र आपकी मदद करने की लिए तत्पर है। सिंहुड़ी के युवा मंडल को हमेशा सक्रिय रहकर ग्राम के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिवजी युवा मंडल, तात्या टोपे युवा मंडल, श्री युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक पटेल, गणेश पटेल, रानू पटेल , दुर्गेश पटेल रामदास पटेल सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।